क्यूँ कथनी और करनी में इतना अंतर है?

क्यूँ कथनी और करनी में इतना अंतर है?
भीतर के भाव और वाणी में छुपा ऱाज भयंकर है।

अच्छा सबको लगता है दो मीठे बोल प्यार के सुनना,
पर क्यूँ कल्पना के सागर और जीती वास्तविकता में इतना अंतर है?

जताया जाता है कि हम साथ खड़े है हर पल तुम्हारे,
तुम व्यर्थ डटे हो, हम ही तो दे रहे है बाजुओं को सहारे।

हर वक़्त बड़े होने का भाव दिखाया जाता है,
पर शायद बड़ा बनने के लिए भी बड़प्पन को पहले अंदर पनपाया जाता है।

क्यूँ ये समझना और समझाना इतना मुश्किल है?
क्यूँ कथनी और करनी में इतना अंतर है?भीतर के भाव और वाणी में छुपा राज़ भयंकर है।

©® दीपिका

Motivational Quotes: #Deepthoughts Quote7

Hello Friends!

Good Morning!

How are you all?

Here I continue with the next quote of the motivational quotes series, Quote7.

Motivational Quotes

#Deepthoughts Quote7

Don’t run for success. Run for the accomplishments of the goals. You will get the path of success.

#deepikawrites

Regards & Gratitude,

Deepika

Motivational Quotes: #Deepthoughts

Hello Friends!

I started a series of motivational quotes named #Deepthoughts

This is the first motivational quote of this series.

“My experience is that we want to do everything at the same time but it is not possible always. So focus on the priorities and think about the timing also. Timing is very important. Choose the right work at the right time.”

#deepikawrites

Regards & Gratitude

Deepika

दोस्त तेरी दोस्ती! Hindi Poetry

Hello Friends!

I am here again with a Hindi poetry on Friends & Friendships.

Title of the poem is “Dost Teri Dosti”

Here it is,

कुछ दोस्त ऐसे होते है जो हौंसला टूटने नहीं देते।

बदली हुई फिज़ाओं में भी हाथ छूटने नहीं देते।

नीयत है बिल्कुल साफ़ उनकी, गिरने नहीं देंगे ऐ दोस्त तुझे।

कितनी भी मुश्किलें आये राह में लेकिन फिर भी कदम मिला कर चलेगे।

इतना ही हौंसला गिर के उठने के लिए काफ़ी है ऐ दोस्त!

शायद जो अपने भी न कर पाए वो तू कर रहा है मेरे दोस्त!

तुझे पता भी नहीं है, तेरी उम्मीदों की रोशनी तले एक और दिया जल रहा है।

तू खुद भी आगे बढ़ रहा है और तेरे पीछे पीछे तेरे रहनुमाओं का कारवां चल रहा है।

Thanks for reading!

Regards & Gratitude

Deepika