Hello Friends!
Welcome back to Deepthoughts!
Quote5
“If you are searching for an option to substitute hard work and true efforts. I am sorry dear, you are mistaken. Think again”.
#deepikawrites
Regards & Gratitude,
Deepika
Hello Friends!
#deepikawrites
Regards & Gratitude,
Deepika
रंग वो होते है जो ज़िंदगी को खुशियों से भर दे।
रंग वो होते है जो रोते हुए को हँसने पर मजबूर कर दे।
पर क्या हो जब जीवन के रंग ही बदरंग हो जाए?
और हम बस हाथों में ब्रश लिए इंतज़ार करते रह जाए।
सुना था कहीं, कलाकार मन कभी मरता नहीं है।
फिर उठता है और कोशिश करता है।
आज फिर उसने नयी कोशिश की थी,
हाथों में यादों का पिटारा लिए, ज़िंदगी में रंग भरने निकली थी।
आज वो फिर हिम्मत करके अपने अधूरे सपनों को पूरा करने चली थी।