प्यार एक अनुभूति है, एक एहसास है।
शब्दों में बयां करना पड़ता नहीं इसे, गर बोलते आपके जज़्बात है।
गर बिन बोले समझ जाएं वो मेरी हर अनकही को, मेरे लिए वो ही सच्चा प्यार है।
और प्यार में दिखावे की कतई जरूरत नहीं होती, जो करे इज़्जत और कद्र मेरी शख्सियत की, वो ही सच्चा यार है।
नैनों से बातें करने की कला सबको आती नहीं है।
चुपके से नज़रें चुराकर दीदार की उसकी आदत मुझे सबसे ज्यादा भाती है।
जब भी आँखे बंद करके माँगा तुम्हें, तुम सामने ही थे।
शायद समझते थे मेरी बंदिशों को इसलिए मेरी दुआओं में थे।
हाथ पकड़ कर साथ साथ चलना ही आशिकी नहीं है।
साथ निभाना एक दूसरे की मुश्किलों में ही असली चुनौती है।
प्यार एक अनुभूति है, एक एहसास है।
शब्दों में बयां करना पड़ता नहीं इसे, गर बोलते आपके जज़्बात है।
©®दीपिका
कविता को सुनने के लिए क्लिक करे इस लिंक पर।
तेरा मेरा रिश्ता
https://myaspiringhope.wordpress.com/2019/10/17/tera-mera-rishta/
तेरा मेरा साथ
https://myaspiringhope.wordpress.com/2019/11/27/tera-mera-sath/