लोग क्या कहेंगे!!

कुछ बातें कौंधती रहती है यदा कदा दिमाग में….

उसमें से एक बात है कि लोग दूसरों के जीवन में इतनी दिलचस्पी क्यों लेते है?

क्या खाया, क्या पहना, क्या लिया, किससे मिले, क्या बात की, वगैरह वगैरह।

“पूरे दिन का कितना समय लोग सिर्फ ये सोचने में लगा देते है कि दूसरे क्या कर रहे है?क्या कह रहे है? क्यों कह रहे है?”

हालांकि इन सब बातों का हम पर फ़र्क तो पड़ना नहीं चाहिए, पर पड़ता है, जबरदस्त पड़ता है। आदत जो पड़ गई है खुद की छवि को दूसरों के आईने से देखने की।

सही कह रही हूँ ना। कितना कम समय लगता है किसी को हमारे आत्मविश्वास की धज़्ज़ियाँ उड़ाने में और गौर करने वाली बात कि हम उन्हें ऐसा करने भी देते है।

“दूसरा हमारे किये गए कामों पर सही या गलत की मोहर लगाएंगा, तभी हम खुद को सही या ग़लत समझेगें। होता है ना ऐसा हमारे साथ?”

“क्या कभी हमने शांति से अकेले में बैठ कर ये सोचा है कि हम क्या चाहते है अपने जीवन से?हमारी क्या रुचियाँ है? क्या करना हमें पसंद है और क्या चीज़ हमें भाती नहीं है?”

सच बताइयेगा..”कितनी ही बार मन में आया होगा कि क्यों गलती करके सीखना गलत माना जाता है?क्यों बने बनाएं रास्ते पर चलने वालों को ही सही ठहराया जाता है?”

कितने ही लोग सिर्फ़ जवाब देने के डर से वो नहीं कर पाते जो वो करना चाहते है अपने लिए, अपनी मर्ज़ी से और फिर बाद में पछताते रह जाते है कि अगर हमने भी अपने लिए वक़्त रहते आवाज़ उठाई ली होती तो आज स्थिति कुछ अलग ही होती।

पर एक बात बताइएं, “जब हम खुद को ही अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए तैयार नहीं कर पा रहे होते है ऐसी स्थिति में दूसरों पर दोष लगाने का भी क्या फायदा?”

मेरा ये मानना है कि हर कोई एक मकसद के साथ इस दुनिया में आता है, कुछ उसे पहचान कर उसको पूरा करने में सफ़ल हो जाते है चाहे कितनी ही मुश्किल क्यों न आएं, पीछे हटने के बारे में सोचते तक नहीं है, चाहे कोई साथ हो या ना हो वही कुछ लोग अपनी हर एक गलती का जिम्मेदार दूसरों को ठहरा कर पतली गली से निकल जाते है।

जब तक हम “क्या कहेंगे लोग” के रोग से बाहर नहीं निकलेगे तब तक कभी अपनी मनचाही मंज़िल तक नहीं पहुँच सकते।

आपका क्या कहना है इस बारे में, जरूर अपने अनुभव मेरे साथ शेयर कीजिएगा। मैं मिलूँगी आपसे एक नए विषय के साथ। तब तक अपना ध्यान रखिए और सोचिए जरूर कि आप किस मकसद से आएं है इस जहन में?

धन्यवाद,
दीपिकामिश्रा

नई खुशियों के द्वार

नई खुशियों के द्वार…

जब खुद को समझाना मुश्किल लगने लगे, जब हर अपना बेगाना लगने लगे,

जब हर बात दिल को दुःखाने लगे, जब आंखें भी सबसे नज़रें चुराने लगे।

तो समझ लेना कि मन घावों से भर गया है, ना चाहते हुए भी मन में कुछ गढ़ सा गया है।

ये समय है खुद को नकारात्मक विचारों से दूर करने का,जो घट चुका है उसे भुलाकर आगे बढ़ने का।

क्योंकि जब तक हम उन्हीं बातों में उलझे रहेंगे,अपने उत्साह को पल पल खोते रहेंगे।

जरूरी नहीं कि एक बार जो गलत हुआ है, वो बार बार ही अपने आप को दोहराएगा,जो हो रहा है उसमें छिपा हो सकता है कोई मक़सद जिसका आभास आपको भविष्य ही करवाएंगा।

अपनी खुशियों की चाबी अपने हाथ में ही रखिये,दूसरों को मत दीजिये, ये समझना भी अब जरूरी हो जाता है,

कब तक भटकते रहोगे आप गम के अंधेरों में, खुद को एक मौका देना भी नई खुशियों के द्वार खोल जाता है।।

©®दीपिका मिश्रा

ऐ मन! तू अच्छा करता है।

ऐ मन! तू अच्छा करता है,

जो खुद रोकर अपने आँसू खुद ही पोंछ लेता है।

अच्छा करता है जो किसी भ्रम में नहीं जीता है,

अपने स्वाभिमान को तार तार नहीं होने देता है।

ऐ मन! तू अच्छा करता है।

कोई आएंगा और पोछेंगा आँसू मेरे, इस भुलावे में नहीं जीता है।

खुद गिरता है तो खुद उठने की भी ताकत रखता है।

खुद देता है खुद को संबल, और खुद ही अपनी राह चुनता है।

ऐ मन! तू अच्छा करता है।

दूसरे आएंगे तो मुमक़िन है कि सिर्फ़ तेरी गलतियाँ ही बताएंगे,

घाव पर मरहम लगाने की बात कहकर, जख्मों को ही कुरेद जाएंगे

बची हुई आस और हिम्मत पर भी प्रश्न चिन्ह लगाएंगे।

तेरे दामन में है कितने दाग, ये बार बार तुझको ही गिनवाएंगे।

फिर आएंगे कहकर, बीच राह में ही छोड़ जाएंगे।

तू समझाता रह जाएंगा खुद को और वो अपनी दुनिया में ही मस्त हो जाएंगे।

ऐ मन! तू अच्छा करता है,जो खुद रोकर अपने आँसू खुद ही पोंछ लेता है।

अच्छा करता है जो किसी भ्रम में नहीं जीता है,अपने स्वाभिमान को तार तार नहीं होने देता है।

©®दीपिका

यहाँ पढ़े।

“क़ाफी हूँ मैं”!!

https://myaspiringhope.wordpress.com/2020/05/18/kafi-hu-mai/

यहाँ सुने।

“अभी थमी नहीं ज़िंदगी”!!

https://youtu.be/W9gegLb7TlU

जंग जीवन की

Hello friends,

Life is a journey and we live this in phases. We have to face up and downs at various points. What I think about life, my feelings are here in the form of Hindi poem. I hope you like it.

Hindi Poetry

Jang Jeevan Ki ( जंग जीवन की)

साँसें चल रही है तो उम्मीद अभी भी बाकी है।
हारी नहीं हूँ मैं, कोशिश अभी भी जारी है।

माना कि मुश्किलों भरी है राह मेरी,
पर ढिगा नहीं है विश्वास मेरा, जंग अभी भी जारी है।

फिर उठूँगी गिर कर भी मैं, लड़खड़ाते क़दमों से भी,
कोई हो ना हो साथ मेरे पर ज़िन्दगानी अभी भी बाकी है।

भले ही जल गई हो लकड़ियाँ मेरे चूल्हे की,
पर उनकी राख अभी भी बाकी है।

जख्म हरे कर जाते है कुछ घाव पुराने भी,
आँखों में नमी हो भले ही पर होठों पर मुस्कान अभी भी बाकी है।

You can also read here.

Zindagi ka Safar”

https://myaspiringhope.wordpress.com/2019/06/06/zindagi-ka-safar/

Vajood Jindagi ka”

https://myaspiringhope.wordpress.com/2019/05/30/vajood-jindagi-ka/

Motivational Quotes: #Deepthoughts Quote6

Good Morning Friends!

Welcome back to #Deepthoughts

Quote6

“Life is unpredictable. Whatever you want to do, do it now, don’t wait for tomorrow. You never know either you get the chance to fulfil it or not.”

#deepikawrites

Regards & Gratitude,

Deepika

Motivational Quotes: #Deepthoughts Quote3

Hello friends,

This is day3 and I am here with a new motivational quote.

Motivational Quote:

#Deepthoughts Quote3

If you are struggling with the bad time of your life, this is the opportunity to defeat the odds by fighting them. Give up attitude will drag you in the worst.”

You can also share your motivational thoughts in the comment section.

I will catch you tomorrow with a new quote. Till then take care and be productive.

Here are top 10 motivational quotes.

You can read.

https://www.brainyquote.com/lists/topics/top_10_motivational_quotes

You can also read

#Day1 #Deepthoughts #Quote1

https://myaspiringhope.wordpress.com/2019/07/30/motivational-quotes-deepthoughts/

#Day2 #Deepthoughts #Quote2

https://myaspiringhope.wordpress.com/2019/07/31/motivational-quotesdeepthoughts-quote2/

Regards & Gratitude,

Deepika

Motivational Quotes:#Deepthoughts Quote2

Hello Friends,

This is day 2 and I am here with another quote in the series of Motivational quotes named Deep thoughts.Thank you so much for yesterday response.

Motivational Quotes

Deep thoughts Quote2

If you are short with the resources. Concentrate more to strengthen your skills. Believe me, Resources will come to fill the space.”

#deepikawrites

You are also welcomed with your thoughts in the comment section.

#Day1 #Quote1 #Deepthoughts

https://myaspiringhope.wordpress.com/2019/07/30/motivational-quotes-deepthoughts/

Regards & Gratitude

Deepika

Motivational Quotes: #Deepthoughts

Hello Friends!

I started a series of motivational quotes named #Deepthoughts

This is the first motivational quote of this series.

“My experience is that we want to do everything at the same time but it is not possible always. So focus on the priorities and think about the timing also. Timing is very important. Choose the right work at the right time.”

#deepikawrites

Regards & Gratitude

Deepika

5000 Views Completed!

Hello Friends!

How are you all? I hope you are doing good.

Today I am here to make an announcement.

5000 views completed on my blog!

I honestly don’t track views regularly.

I opened my blog’s insight today and I came to know that 5000 Views has been crossed.

I thought I should thank you all. And this is the best way to express my gratitude for all the readers.

“हौंसला अगर पक्का हो तो सपनों को भी पंख लग जाते हैं।

कोशिश अगर सच्ची हो तो मुश्किल में भी राह निकल आती है।

बस बढ़ाना हैं, एक एक कदम मंजिल की ओर

और मंजिल खुद फ़ासला कम करती जाती है।

#deepikawrites

I want to shout out for the WordPress community. They supported me in my ups and downs.

A big thanks to all the readers who supported me to grow as a motivational blogger and poet.

I am glad my new experiment through my poetries is liked by many of you.

I am overwhelmed. This is the result of the last 5 months of continuity & hard work.

This is not possible without your support. I am glad I started writing for Hindi readers also through my Hindi poetries.

Give your suggestions and feedbacks in the comment section below.

Regards & Gratitude

Deepika

2000 Views Completed!!!

Hello all!!

I hope you all are doing good.

I wanted to make it earlier but I don’t know for what reason I didn’t register that but this time I don’t want to lose this special opportunity to thank them who are supporting me from day 1 to till now.

Thanks a lot guys for supporting me and inspiring me always to try more harder.

2000 views completed. This is a very big achievement for me.

I couldn’t imagine that you people would support me like this in my journey.

A very big thanks to all of you!!!! Please continue it like this only. It motivates me a lot.

You can follow me on Twitter-

https://twitter.com/Deepika3911/

You can follow me on Facebook-

https://www.facebook.com/gari2012

You can follow me on Instagram

https://www.instagram.com/deepika079

You can also follow me on Pinterest

https://www.pinterest.com/ganpatideepi101/

Bio-

Passionate and Enthusiastic mom of two kids, Homemaker, Now blogger also on My Aspiring hope.

https://myaspiringhope.wordpress.com/

Eager to learn new things. Believe in simple living & high thinking.