कौन कहता है कि ये सच नहीं, वो करती सब है, पर सबको जँचती नहीं।
सारा माहौल संभालती है पर अपने अंदर का माहौल बिगड़ने के भय से कभी बचती नहीं।
वो लड़ती रहती है रोज़ अपने अंदर की कशमकश से,
अपने बारे में सोचे या करे समझौता हर छोटे बड़े किस्से से।
आसां नहीं होता अपने आप को उन चीज़ों के लिए मना लेना,
स्वच्छंद उड़ने वाले पंछी को एक छोटे से पिंजरे में कैद कर देना।
अपनी परवाज़ को वो एक ऊँचाई देना चाहती है,
पर अपने स्वाभिमान के साथ समझौता उसे कतई पसंद नहीं है।
इसी तरह चलते चलते वो काफ़ी सफ़र तय कर लेती है,
आते जाते दो राहों पर भी वो मंज़िल नहीं वो खोती है।
उसके भीतर की टोह लेना इतना भी आसान नहीं होता,
वो सिर्फ़ एक औरत नहीं, एक पूरा संसार उसके आँचल में है बसता।
~~दीपिकामिश्रा