खुदा का शुक्र है कि भरम ये टूट गया, जिसे समझते थे हम आशियाँ अपना वो तो किसी और का ही मकान निकला।
सोच रही थी कि इस साल जो भी हुआ, हो गया, बीत गया, अब नए साल का आगमन है…
पर इस साल बहुत से लोगों ने अपने करीबियों को खो दिया, कैसे संवेदनाएं व्यक्त करूँ, पता नहीं।
बस ये साल मुझे सिखा के जा रहा है कि ज़िंदगी के जितने भी दिन बचे है उन्हें बिना किसी मलाल के अपनों के साथ जी लो।
आशा करती हूँ कि नया साल हम सभी के लिए आशाओं के नए सूरज के साथ उदय हो।
~~दीपिकामिश्रा
Happy New Year 💞❣️
LikeLiked by 1 person
Same 2 you dear!
LikeLike
यह आनंदपूर्ण वक्त आपको सेहत और खुशियां दे। मैं आपके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूँ। आपको और आपके परिवार को नए साल 2021 की ढेर सारी शुभकामनाएं!
💐 🎊
LikeLiked by 1 person
Aapko bhi🙏
LikeLiked by 1 person